Fire in Train : बिहार से ट्रेन हादसे की एक बड़ी खबर है, जहां ट्रेन की बोगी में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. सैकड़ों पैसेंजर्स की सांसें मानो थम सी गईं. यह घटना दानापुर-डीडीयू रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास हुई. ट्रेन बक्सर के टुड़ीगंज स्टेशन से बुधवार की रात 1:02 बजे गुजर रही थी, तभी रेलवे कर्मचारियों ने जनरल बोगी के निचले हिस्से में आग की लपटें देखीं. गाड़ी संख्या 22972 पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल बोगी के निचले हिस्से में अचानक आग लगने से यात्रियों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया.
तीन घंटे खड़ी रह गई एक्सप्रेस ट्रेन
आनन-फानन में रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल रेलवे कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचित किया. ट्रेन को डुमरांव स्टेशन पर 3 घंटे के लिए रोका गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और इसके बाद ट्रेन को आगे के सफर के लिए रवाना किया गया. इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
Also Read: अब सुदेश महतो का आवास होगा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अस्थायी कार्यालय, भवन विभाग ने निकाली चिट्ठी