बोकारो : बोकारो के चास थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण हार्डवयर गली मे न्यू अग्रवाल गोदाम में लगी भीषण आग। आवासीय कार्यालय इलेक्ट्रिक्ट का गोदाम मे लगी भीषण आग। गोदाम जो आवासीय कार्यालय भी है उसके ऊपरी तल्ले मे फंसे कई लोगो को रेस्कीयू करते हुए बाहर निकाला गया।
मौके पर दो दमकल की गाड़ी पहुंची आग बुझाने को लेकर जहां घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इससे पहले घर के लोग और स्थानीय लोग अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आग पर काबू नहीं पाने के बाद दो दमकल की गाड़ियों के द्वारा घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग भी जुट गए थे।मालिक सुमित अग्रवाल ने बतया की गोदाम के आगे कचरा जल रहा था लगता है उसी आग का चीगारी से आग लगने की बात सामने आई है।
गोदाम से शुरू हुई आग पुरे बिल्डिंग में फैल रही थी और समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी। इस गोदाम के मालिक सुमित अग्रवाल ने कहा की इस आगलगी में करीब 75 लाख रूपये की छती हुई है जिसमे गोदाम में रखे इलेक्ट्रिक्ट सामान जलकर खाक हो गया है जिसमे पंखा सहित कई इलेक्ट्रिक के समान था,मौके पर चास थाना पहुंची पुलिस भी पहुंची।
Also read :बोकारो में अवैध कोयला खदान तहस-नहस, धंधेबाजों में हड़कंप
Also read :नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बोकारो पुलिस की नई पहल, युवाओं को नक्सलवाद से रोकने का प्रयास
Also read :बोकारो में CBI टीम के साथ मारपीट, तीन जख्मी
Also read : बोकारो के संतोष की चांडिल में गयी जान… जानिये कैसे