धनबाद। शहर के बैंक मोड़ क्षेत्र से लगे मटकुरिया रोड स्थित श्री कृष्णा प्लाजा में मंगलवार सुबह आग भड़क गई। इसके बाद अफरातफरी मच गई। तुरंत फायरब्रिगेड को सूचना दी गई। तीन दमकल पहुंच आग को काबू करने में जुट गए। दमकलकर्मियों ने अपार्टमेंट का शीशा तोड़कर कई बच्चों को बाहर निकाला। कई लोग अंदर फंसे हुए हैं। आग फर्स्ट फ्लोर पर स्थित मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के कार्यालय में लगी। इसके बाद देखते ही देखते पूरा श्री कृष्णा प्लाजा धुआं-धुआं हो गया।
बैंक मोड़ मटकुरिया रोड धनबाद का व्यवसायिक सेंटर है। श्री कृष्णा प्लाजा अपार्टमेंट के निचले हिस्से में मार्केट है। ऊपर आवासीय फ्लैट्स हैं। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल दमकलकर्मी आग को काबू करने में जुटे हैं। आग की सूचना मिलते ही बैंक मोड़ पुलिस पहुंची। फिर तीन दमकल। आग सुबह करीब 6 बजे लगी। अभी तक काबू में नहीं है। दमकलकर्मी बुझाने में लगे हैं।
श्रीकृष्णा प्लाजा स्थित मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के दफ्तर में आग लगते ही आवासीय परिसर में रहने वाले लोग सकते में आ गए हैं। आग और धुआं की लपटें ऊंची-ऊंची उठने लगी। इसके बाद आवासीय फ्लैट्स में रहने वाले लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। ज्यादातर लोग फ्लैट्स से निकल कर बाहर सड़क पर आ गए।