रांची : राजधानी रांची के ओरमांझी से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, ओरमांझी में एक खड़े ट्रक में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग ने देखते ही देखते ही ऐसा भयंकर रूप ले लिया कि कुछ ही मिनटों में ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया. मौके पर पुलिस पहुंची जिसके बाद कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया गया. हालांकि, सुबह का समय होने से सड़क पर यातायात कम था, वर्ना और भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. बताया गया कि ट्रक में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी.