रांची : राजधानी के सिविल कोर्ट परिसर में खड़ी एक कार में शनिवार शाम आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान वहां अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. कार में कैसे आग लगी इसकी वजह नहीं पता चल पाई है.