चंडीगढ़ : तावडू उपमंडल की सीमा से होकर गुजरने वाले कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार-शनिवार की रात श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लग गई. बस में सवार आठ लोग जिंदा जल गए, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह झुलस गए. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. चलती बस में आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. हादसे का शिकार हुए लोग पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो मथुरा और वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे थे.
बस में यात्रा कर रहे पीड़ित श्रद्धालु ने बताया कि पिछले शुक्रवार को वे टूरिस्ट बस किराये पर लेकर बनारस और मथुरा वृन्दावन दर्शन के लिए निकले थे. बस में महिलाओं और बच्चों समेत 60 लोग सवार थे. ये सभी करीबी रिश्तेदार थे जो पंजाब के लुधियाना, होशियारपुर और चंडीगढ़ के रहने वाले थे. शुक्रवार-शनिवार की रात वह दर्शन कर लौट रहे थे. रात करीब डेढ़ बजे बस में आग की लपटें देखी गईं. उन्होंने बताया कि वह आगे की सीट पर बैठी थीं. किसी तरह स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें बचाया गया.
#WATCH | Haryana: Eight people were killed and over 20 injured after the bus they were travelling in caught fire on the Kundli-Manesar-Palwal (KMP) Expressway in Nuh. The bus was returning from Vrindavan. pic.twitter.com/16IuWriUgo
— ANI (@ANI) May 18, 2024
मदद के लिए मौके पर पहुंचे ग्रामीण साबिर, नसीम, साजिद, एहसान आदि ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे उन्होंने चलती बस में आग की लपटें देखीं. उसने चिल्लाकर ड्राइवर से बस रोकने को कहा लेकिन बस नहीं रुकी. तभी मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने बस का पीछा किया और ड्राइवर को आग लगने की जानकारी दी. इसके बाद बस रुकी लेकिन तब तक बस में आग काफी भीषण हो चुकी थी.
ग्रामीणों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की और पुलिस को भी सूचना दी. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां काफी देर से पहुंचीं. तब तक बस में सवार लोग बुरी तरह जल चुके थे, जिनमें से आठ की मौत हो गई. तावडू सदर थाना पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल भेजा.
हादसे की सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पूरी जानकारी ली. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है. करीब दो दर्जन घायल हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस कार्रवाई में जुटी है. इसके अलावा तावडू एसडीएम संजीव कुमार, तावडू सदर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार और डीएसपी आदि मौके पर पहुंचे. इस दौरान मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगने से जाम लग गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने पूरे हालात पर काबू पाया. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें: राजधानी रांची में छाये बादल, फिर भी पारा हुआ हाई, उमस से बढ़ी परेशानी