रांची: लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चर्च रोड स्थित गौरी अमित रेडीमेड दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. जिसके बाद वहां खड़े लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. इस शॉर्ट सर्किट से दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. दरअसल, चर्च रोड स्थित गौरी अमित रेडीमेड दुकान से आसपास के लोगों ने धुआं निकलते देखा, जिसके बाद सूरत फायर बिग्रेड ऑफिस में इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया.