रांची : दीपावली के मद्देनजर अग्निशमन विभाग की ओर से तैयारी पूरी है. हर परिस्थितियों से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम चौबीस घंटे तैनात है. राजधानी समेत राज्य के हर चौक-चौराहों पर अग्निशमन विभाग की ओर से गाड़ी मुस्तैद है. बड़े से लेकर छोटी गाड़ियों में पानी से लेकर केमिकल तक की व्यवस्था की गयी है. इतना ही नहीं, बड़े-बड़े इमारतों को देखते हुए हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म भी मुस्तैद है. डीजी अग्निशमन एवं होमगार्ड अनिल पलटा ने राज्य के सभी फायर स्टेशनों को चौबीस घंटे अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है. अग्निशमन विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर के अलावा कई सुझाव भी जारी किए गए है. राजधानी रांची में सुरक्षा के दृष्टिकोण से चार फायर स्टेशनों के अलावा 12 स्थान पर दमकल की गाड़ियां भेजी गयी है.

हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल दें सूचना

अग्निशमन विभाग की ओर से जारी टोल फ्री नंबर 112, 100 के अलावा भी हेल्पलाइन मोबाइल नंबर जारी किया गया है. आग लगने की स्थिति में तत्काल विभाग को सूचना दें. जारी हेल्पलाइन नंबर में डोरंडा फायर स्टेशन – 9304953404, पिस्का मोड़ फायर स्टेशन – 9304953405, आड्रे हाउस फायर स्टेशन – 9304953406, और धुर्वा फायर स्टेशन – 9304953407 शामिल हैं. आग लगने की आपात स्थिति में इन नंबरों की सहायता ले सकते है.

क्या-क्या चीजों का रखना है विशेष ध्यान

  • पटाखा खरीदते समय लाइसेंसी दुकान से ही खरीदारी करें
  • पटाखा के पैकेअ पर दिए सुरक्षा उपायों का पालन करें
  • पटाखा को जलाने के लिए मोमबत्ती या फिर अगरबत्ती का प्रयोग करें
  • पटाखे जलाते समय सिंथेटिक कपड़े और लूज कपड़े न पहने
  • बिजली के तार, पेड़ या अन्य प्रकार के अवरोध के नीचे हवाई पटाखे न छोड़े
  • आग लगने की शुरुआत अवस्था में उसे बुझाने के लिए बगल में बालू या फिर पानी भरी बाल्टी जरुर रखें
  • हवाई पटाखे को आग लगाने से पूर्व उसकी दिशा को सुनिश्चित कर लें

इसे भी पढ़ें: केजरिवाल सरकार का फैसला, फिलहाल लागू नहीं होगा ऑड-ईवन सिस्टम

Share.
Exit mobile version