Joharlive Desk
नई दिल्ली : शनिवार शाम दिल्ली के एम्स अस्पताल की पहली और दूसरी मंजिल पर आग लग लग गई। आग लगने से एम्स में अफरा-तफरी मच गई। घटना शाम करीब पांच बजे की है। आग अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के करीब लगी है। आग लगने की वजह से इमरजेंसी लैब, वार्ड एबी-1, सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी एरिया और ऑर्थो ऑपरेशन थियेटर को बंद कर दिया गया है।
अचानक आग लग जाने के कारण पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। सीढ़ियों और दोनों मंजिलों पर धुएं के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि पीसी ब्लॉक आग से बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है। बी ब्लॉक भी प्रभावित हुआ है।
दमकल की 34 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने में जुटी हुईं हैं। बताया जा रहा है कि आग शार्ट-सर्किट की वजह से लगी है।