पलामूः लालू प्रसाद यादव के कमरे में आग लग गई. हालांकि इस घटना में लालू प्रसाद यादव को कोई नुकसान नहीं हुआ. लालू प्रसाद यादव पलामू में तीन दिवसीय दौरे पर हैं, वे पलामू सर्किट हाउस में रुके हुए हैं. मंगलवार की सुबह 8:45 बजे के करीब पंखे में अचानक आग लग गई. मौके पर मौजूद सेवादारों और अन्य लोगों ने सर्किट हाउस की पहले बिजली कटवाया. इस दौरान लालू प्रसाद यादव नास्ता कर रहे थे.