रांचीः रांची के पुंदाग इलाके में एलईडी गोदाम में शनिवार को आधी रात भीषण आग लग गई. आग की लपटें देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई. जब तक आग पर काबू पाया गया, गोदाम आग से पूरी तरह राख हो गया. बताया जा रहा है गोदाम में रखे 76 लाख के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और स्टॉक रखे थे, जो आग में जलकर राख हो गए. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि रांची में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक एलईडी कारोबारी को लाखों रुपयों का नुकसान हो गया. उन्होंने बताया कि पुंदाग इलाके के रहने वाले सुधीर सिन्हा के गोदाम में शनिवार को आधी रात आग लग गई, जिसकी वजह से लगभग 76 लाख का नुकसान उठाना पड़ा है. लोगों ने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है, जिसने भयावह रूप लेकर पूरे गोदाम को स्वाहा कर दिया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में बिजली विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि कहीं भी पोल नहीं लगाया गया है. लोग अपने घरों में बिजली के तार खींचने के लिए खंभों का प्रयोग कर रहे हैं. शनिवार देर रात एक ट्रक ने कई खंभों को चपेट में ले लिया, जिसकी वजह से तार आपस में टकरा गए. इसी वजह से गोदाम में भी आग लग गई.

पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

इधर आग लगने की सूचना मिलने पर आनन-फानन में अग्निशमन विभाग के चार वाहन मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा, लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पा सकी. हालांकि रविवार सुबह के समय भी गोदाम से धुआं निकलते देखा गया.

इधर, गोदाम के मालिक सुधीर सिन्हा ने मीडिया को बताया कि दीपावली को लेकर बड़े पैमाने पर विभिन्न तरह के एलईडी का स्टॉक उन्होंने मंगवाया था, लेकिन अगलगी की वजह से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है.

Share.
Exit mobile version