बोकारो: औद्योगिक क्षेत्र के फेज तीन में स्थित ईश इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में रविवार को अचानक आग लग गई. जिसमें करीब डेढ़ करोड़ का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. जिसके बाद बड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में फैक्ट्री के 33 केवीए का तीन ट्रांसफर और इलेक्ट्रिकल सब-स्टेशन बुरी तरह जल गई. अभी कुछ वर्ष पहले ही यहां का फर्निश ब्लास्ट किया था. संयोग था कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था.
आज की घटना में एक करोड़ से ज्यादा के नुकसान की संभावना जताई जा रही है. वहीं इस संबंध में फैक्ट्री मालिक संजय राय ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात समझ में आ रही है. फिलहाल अगलगी से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. एक-डेढ़ करोड़ के आसपास नुकसान का अनुमान है. इस घटना में किसी मजदूर के साथ कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना के बाद बालीडीह थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इंस्पेक्टर संजय कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी ली जा रही है. फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है.
इश इस्पात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दो वर्ष पहले भी अगलगी की घटना घटी थी. उस वक्त भी अगलगी की घटना में कंपनी को लगभग एक करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ था. उस अगलगी में भी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका था. इसके बाद फिर रविवार को आग लगने की घटना हुई. अब सवाल यह उठता है कि बार-बार यहां आग क्यों लगती है?
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
This website uses cookies.