गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास गुरुवार की अहले सुबह आग लगने की घटना में करीब दस फूटपाथ दुकानें जलकर राख हो गईं. आग लगने का कारण अभी तक शॉर्ट सर्किट सामने आया है. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह भी पुलिस जवानों के साथ बगोदर बस स्टैंड पर मौके पर पहुंचे और दुकानों में लगी आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. इस आगलगी से करीब दस लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. क्योंकि जिन दस दुकानों में आग लगी उनमें एक बैग दुकान, एक फल दुकान सहित अन्य दुकानें शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव : नक्सल प्रभावित बूथों का लातेहार एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश