रांची। मुंबई में मॉडलिंग करने वाली एक युवती की शिकायत पर रांची के गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मुंबई के वर्सोवा थाने में दर्ज जीरो एफआईआर के आधार पर रांची में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसके बाद गोंदा पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि इस मामले की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए रांची पुलिस को हुई थी. जिसके बाद रांची पुलिस ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया और वर्सोवा थाने में दर्ज जीरो एफआईआर को मुम्बई पुलिस के द्वारा रांची पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया. चूंकि घटनास्थल रांची के गोंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है इसलिए इसी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. रांची एसएसपी ने बताया कि मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. अग्रतर कार्रवाई को लेकर जो भी जानकारी सामने आएगी उसे उपलब्ध करवाया जाएगा.
गौरतलब है कि मुंबई के एक मॉडल ने रांची के यस मॉडल के संचालक तनवीर अख्तर खान पर धर्म परिवर्तन कराने और जबरन शादी करने का दबाव का बनाने का आरोप लगाया है. मुंबई में काम करने वाली मॉडल बिहार के भागलपुर की रहने वाली है, मॉडल ने यश मॉडल के संचालक तनवीर अख्तर खान पर धर्म परिवर्तन कराने और जबरन शादी करने का दबाव देने का आरोप लगाया है. युवती का सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में मॉडल ने अपनी आपबीती को बताया है और पीएम से लेकर सीएम तक से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए तनवीर पर कार्रवाई की मांग की है.
महिला मॉडल का आरोप है कि उसे प्रताड़ित करने के लिए तनवीर मुंबई तक पहुंच गया और in वहां उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने लगा. तनवीर ने उससे धर्म बदलकर उससे शादी करने का दबाब भी बनाया. इनकार करने पर उसे जान से मारने की कोशिश की की, जिसकी शिकायत वह वर्सोवा पुलिस स्टेशन में भी की. मॉडल का आरोप है कि जब उसने तनवीर पर मुंबई में प्राथमिकी दर्ज करवा दी तब उसने अपने परिवार के माध्यम से उस पर दबाव बनाया और दोनों के बीच यह 9 समझौता हुआ कि आगे किसी भी तरह से उसे प्रताड़ित नहीं करेगा. बकायदा स्टांप पेपर पर तनवीर ने लिखकर युवती को दिया था. लेकिन इसके बावजूद तनवीर उसे लगातार प्रताड़ित और ब्लैकमेल कर रहा है, उसने उसकी कुछ तस्वीरों को एडिट कर परिजनो को भी भेज दिया है, इसके बाद मॉडल ने दुबारा वर्सोवा पुलिस स्टेशन में तनवीर के खिलाफ केस दर्ज करायी थी।