धनबाद : सिजुआ-जोगता के बीसीसीएल क्षेत्र संख्या-5 स्थित तेतुलमुडी कोलडंप में शुक्रवार को एटक तथा संयुक्त मोर्चा समर्थकों के बीच हुई झड़प के मामले में जोगता पुलिस ने (मजिस्ट्रेट बबलू दास, मनोज कुमार और राजाराम यादव) के लिखित शिकायत में तीन अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में पुलिस ने गोलू शर्मा उर्फ रोहित यादव और बाँसजोरा निवासी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले को लेकर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है, बहुत जल्द ही अन्य अपराधियों व उपद्रवियों की गिरफ्तारी संभव बताई जा रही है.
बता दें कि मजिस्ट्रेट सह ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल धनबाद के कनीय अभियंता बबलू दास ने जोगता थाना में लिखित शिकायत देकर 63 नामजद तथा 400 अज्ञात को आरोपित किया है. जिसमें राजा राम यादव, प्रकाश वर्मा, बूंदा चौहान, शौकत खान, सपना सिंह, जुली सिंह, रीता देवी, हरेंद्र चौहान, अरुण चौहान, बादल प्रमाणिक, अनुज सिन्हा, जसीम अंसारी, सुरेश महतो सहित अन्य लोग शामिल हैं. इन सभी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालना, वाहन क्षतीग्रस्त करना, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कांड अंकित किया गया है.
दूसरी प्राथमिकी एटक के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजाराम यादव कि शिकायत पर 35 लोगों को नामजद किया गया है. आरोपितो में हरेंद्र चौहान, अरूण चौहान, जसीम अंसारी, सुखदेव विद्रोही, अनुज सिन्हा सहित अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने एवं गोली-बम धमाका करने को लेकर प्राथमिक दर्ज किया गया है.
तीसरी प्राथमिकी बांसजोड़ा निवासी सह डीओ धारक के अधिकृत प्रतिनिधि मनोज कुमार के लिखित शिकायत के आधार पर 51 नामजद लोगों को आरोपित बनाया गया है. इस मामले में विधायक ढुलू महतो, राजाराम यादव, गोविंद चौहान, छोटू, रवानी, टोनी सिंह, सुरेश चौधरी पर रंगदारी, 5 लाख रुपये मांगने, 35 हज़ार छीनने, लाठी-ठंडा व फायरिंग करने का मामला दर्ज किया गया है.
विधि व्यवस्था डीएसपी धनबाद दीपक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और बताया कि एसआईटी गठन कर जांच करवाया जा रहा है. प्रभावशाली लोगो जो भी इसमें शामिल हैं, उन्हें चिन्हित कर कारवाई किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ये जो घटना हुआ लोडिंग और अवैध वसूली को लेकर घटित हुआ है जिसे बख्शा नहीं जाएगा. वीडियो फुटेज और स्थानीय स्तर पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई किया जाएगा.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.