बलियापुर। झारखंड के बलियापुर जिले में बुधवार की रात बलियापुर के पत्रकार प्रवीर कुमार महतो को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में गुरुवार को बलियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह प्राथमिकी प्रवीण के फर्दबयान के आधार पर राजू महतो एवं धनु गोराई के खिलाफ दर्ज हुई है। थाना प्रभारी पंकज कुमार वर्मा के मुताबिक प्राथमिकी में राजू महतो व धनु गोराई को मामले का साजिशकर्ता बताया गया है।
इनके इशारे पर अपराधियों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया। बलियापुर पुलिस इस मामले के साजिशकर्ता धनु गोराई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले का जल्द खुलासा करने का दावा किया है।
पत्रकार प्रवीण का इलाज रांची स्थित रिम्स में चल रहा है। यहां वे सर्जरी विभाग में इलाजरत हैं, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
इलाज कर रहे चिकित्सक शीतल मलुआ ने बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर है, लेकिन अभी इलाज चल रहा है, उम्मीद है कि वो ठीक हो जाएं।
उन्होंने बताया कि गोली कमर में लगी है और नस में भी चोट लगी है, जिस कारण उसका दायां पैर सुन्न हो गया है। कल सीटी स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद मरीज का ऑपरेशन किया जाएगा। इसमें न्यूरो सर्जरी व आर्थो विभाग की भी सलाह ली जा रही है। तीनों विभाग मिलकर मरीज की सर्जरी करेंगे।