पलामूः मनातू में बीडीओ के आवेदन के आधार पर विधायक डॉ शशिभूषण मेहता और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दलाल और भ्रष्टाचारियों के साजिश और बहकावे में FIR दर्ज हुई है. एफआईआर एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा है. यह बात पांकी से भाजपा विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने कही है.

मामले में पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने गुरुवार को पलामू परिसदन में प्रेस कांफ्रेस किया. इस दौरान एफआईआर को लेकर विधायक ने कई सवाल उठाए. वर्तमान हालात में बड़ी राजनीतिक साजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. आखिर ऐसी कौन सी बात हो गई कि 08 जुलाई की घटना और दो सितंबर को आवेदन दे कर एफआईआर दर्ज की गई थी.

कहीं ना कहीं से कोई दबाव पड़ा है. जिस कारण यह एफआइआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि नहीं लगता है कि यही इतनी बड़ी बात है कि इसे विशेषाधिकार हनन तक ले जाया जाए. प्रखंड विकास पदाधिकारी बेचारे हैं, उन पर उन्हें दया आ रही है. विधायक ने कहा कि वह संघर्ष करने वाले व्यक्ति हैं. वह जनता के हक और अधिकार को लेकर आवाज उठाते रहेंगे.

Share.
Exit mobile version