रांची। दो दिन पहले राजभवन के समक्ष प्रदर्शन करने वाली झारखंड राज्य की जल सहिया संघ के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कोतवाली में विधि व्यवस्था भंग करने के आरोप में प्रतिनियुक्त कार्यपालक दंडाधिकारी ने यह मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि राजभवन के पास धरना स्थल पर झारखंड राज्य जल सहिया संघ ने कार्यक्रम आयोजित करने की सहमति नहीं ली थी। बगैर प्रशासनिक अनुमति के जल सहिया संघ ने अपना प्रदर्शन किया और राजभवन के गेट नंबर एक तक बैरिकेटिंग तोड़ कर पहुंच गये।
राजभवन के समीप कई अन्य संगठनों का भी धरना-प्रदर्शन चल रहा था. जिला प्रशासन ने इसको लेकर वरीय दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की थी. शनिवार को दोपहर दो बजे जल सहिया संघ की सैकड़ों महिलाओं ने बैरिकेटिंग तोड़ कर राजभवन की ओर बढ़ने का प्रयास किया। पुलिस ने आंदोलनरत संघ के कार्यकर्ताओं पर काबू पाने की कोशिश की। पर हड़ताली कर्मी नहीं माने। उग्र जल सहियाओं ने यातायाय व्यवस्था के साथ-साथ विधि व्यवस्था भी भंग की। काफी समझाने के बाद भी वे अपनी मांगों पर अड़े रहे. महिलाओं ने जबरन बैरिकेटिंग भी तोड़ दी।