रांची : कर्बला चौक के समीप युवकों से हुई मारपीट और बाइक जलाने की घटना में FIR दर्ज कराई गई है। इसमें 11 नामजद सहित लगभग 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस मामले में FIR PCR 24 में तैनात ASI योगेश्वर उरांव की ओर से कराई गई है। जिसमें बताया है कि बीते आठ अप्रैल की रात तीन युवकों से मारपीट की सूचना पर पीसीआर-24 की टीम मौके पर पहुंची थी। मौके पर पहुंची PCR की टीम ने उपद्रवियों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माने। इसी बीच मौका देख तीनों युवक जान बचाते हुए भाग निकले।
पुलिस की टीम ने उपद्रवियों के कब्जे से बाइक मुक्त कराने का प्रयास किया, लेकिन उपद्रवी पुलिस के सामने ही बाइक को घसीटते हुए थोड़ी दूर ले गए। इसके बाद बाइक को आग के हवाले कर दिया। उपद्रवियों ने इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की। इस मामले में शाहिद कुरैशी, मो कैफ, शाहबाज, सिंघाड़ा, अरबाज, शाहिद, छोटू, बबलू, बन्ना, तन्नू, कैफ के अलावा 150 से 200 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।