गढ़वाः गढ़वा जिले में शादी का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई है. मामला सामने आने के बाद चार आरोपियों पर एफआईआर किया गया है. आरोपियों में से एक बिहार के रोहतास का रहने वाला है. एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. मेराल के रहने वाले मनरूप उरांव ने पुलिस से लिखित शिकायत की थी कि रोहतास के तारडीह का रहने वाले अखिलेश उरांव, गढ़वा के सोनू मिंज, संदीप टोप्पो और पूर्णिमा मिंज 31 मई को उनके घर पहुंचे थे और धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा. जब उसने धर्म परिवर्तन करने से इनकार कर दिया तो उसे शादी करने का लालच दिया गया.

कई ग्रामीणों पर धर्मांतरण का बनाया जा रहा था दबाव

एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया मेराल थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस को जो आवेदन मिला है उसमें कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पिछले कई दिनों से लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था. लेकिन कई लोग डर के कारण शिकायत करने नहीं पहुंच रहे थे.

Share.
Exit mobile version