Joharlive Team
देवघर : राज्य के कृषि मंत्री के क्षेत्र में कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। इलाके में अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल खड़ा हो रहा है। वाक्या 20 फरवरी यानि शनिवार का है, जहां 15-20 युवकों ने पुलिस गाड़ी से आरोपी को छुड़ा कर ले गए।
अब इस बाबत सारवां थाना के सरकारी चालक उमर फारूक़ के बयान के आधार पर एफआइआर दर्ज कराया गया है। दर्ज एफआइआर संख्या 27/21के अनुसार, 20 फरवरी की रात तकरीबन 9:30 बजे गश्ती कर रहे पुलिस अधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि सारवां बस स्टैंड चौक पर कुछ लड़के आते-जाते वाहनों को रोककर पिस्टल की नोंक पर रंगदारी वसूल रहे हैं। सूचना मिलने के बाद गश्ती कर रहे एएसआई रंजीत कुमार सशस्त्र बल आरक्षी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही सभी युवक भागने लगे।
इसी दौरान एक युवक को खदेड़ कर पकड़ा गया और संरक्षण में लेकर गश्ती दल पुलिस थाना के लिए निकली। इसी बीच बस स्टैंड हनुमान मंदिर के समीप 15-20 की संख्या में मौजूद युवकों ने ना सिर्फ गश्ती वाहन को घेर लिया बल्कि पुलिस के साथ हाथापाई कर बलपूर्वक युवक को छुड़ाकर ले गए। इसके बाद एफआइआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बहरहाल, सरे बाजार पुलिस की गश्ती गाड़ी से आरोपी को छुड़ा कर ले जाने की इस घटना से सारवां पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा होता है।