रांची : नक्सली संगठन के नाम पर रंगदारी की मांग की गई है। गत 7 अप्रैल की शाम को नक्सलियों के नाम पर एक चिट्ठी भेजी गई। इसमें बरियातू के रहने वाले राकेश कुमार से डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। राकेश पेशे से व्यवसायी हैं। रंगदारी नहीं देने पर बच्चों की हत्या करने की धमकी दी गई है। राकेश ने इस मामले को लेकर बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
राकेश ने बताया कि गत 7 अप्रैल की शाम को घर में एक अनजान व्यक्ति आया। सास मालती गुप्ता को एक चिट्ठी देकर चला गया। चिट्ठी देने वाले ने खुद को नक्सली बताया है। इसमें कहा गया कि 2 दिनों के अंदर बताए हुए स्थान पर डेढ़ लाख रुपया पहुंचाएं। पैसा नहीं पहुंचाने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। बरियातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की तहकीकात की जा रही है।
पत्र की सत्यता पर पुलिस को संदेह
सूत्रों की माने तो पत्र की सत्यता पर पुलिस को संदेह है। पत्र की जांच की जा रही है। नक्सलियों की ओर से लेवी के लिए भेजे जाने वाले संदेश के तरीके से इसका मिलान किया जा रहा है। पुलिस ने केस की जांच के लिए कुछ लोगों से इस बारे में पूछताछ भी की है।