रांची: राजधानी के कांके रोड स्थित रिलायंस मार्ट में 22 लाख रुपये का गबन का मामला सामने आया है. यह पूरा गबन गलत तरीके से निकाले गए बिल के जरिए किया गया है. इसे लेकर रिलायंस रिटेल लिमिटेड के स्टेट कॉर्डिनेटर अखिलेश कुमार ने रांची के गोंदा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में कंपनी के स्टोर मैनेजर विकास कुमार सिंह को आरोपी बनाया गया है.
एफआईआर में क्या है
एफआईआर में बताया गया है कि कंपनी के आंतरिक ऑडिट में 9.10 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आई है. जिसका हिसाब नहीं मिल रहा था. विजय साहनी की तरफ से की गई ऑडिट में यह गड़बड़ी सामने आई है. इसके बाद आरोपित विकास को बीते 30 जून को एक ईमेल भेजकर स्पष्टीकरण पूछा गया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद एक जुलाई को आरोपित ने अचानक स्टोर मैनेजर के पद से त्यागपत्र दे दिया और स्टोर आना बंद कर दिया. जब पूरे स्टोर की आंतरिक ऑडिट करवाया गया तो 22 लाख रुपये का गबन सामने आया.
हर महीने बदला गया पासवर्ड
जांच में पाया गया कि विकास सिंह के आइडी, पासवर्ड के जरिए पूरा गबन किया गया था. वह कैशियर और अन्य कर्मचारियों के पास जाकर स्वयं से आइडी और पासवर्ड डाल कर डुप्लीकेट बिल निकाला करता था. छानबीन में पता चला कि 98 बिल 18.78 लाख का है, जिसका डुप्लीकेट बिल निकाला गया. जिसका ऑरिजिनल बिल पहले ही निकाला जा चुका है. यह भी पता चला कि हर महीने पासवर्ड बदला गया है. इस पूरे गबन में अन्य सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ की भूमिका भी संदिग्ध हो सकती है. वहीं, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गोंदा पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है