रांची। अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास बीते मंगलवार को सुषमा बड़ाइक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पूर्व आईएएस पीएस नटराजन सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में सुषमा बड़ाइक के भाई सिकंदर बड़ाइक के बयान पर पूर्व आईपीएस पी नटराजन, दानिश रिजवान, नाजिर, सुनील बादल, नीरज सिन्हा और अजय कच्छप के ऊपर मामला दर्ज कराया गया है। सिकंदर के मुताबिक जिन लोगों के ऊपर उसकी दीदी ने केस किया है, गोली मारने में इन लोगों की ही भूमिका है। पुलिस मामले के विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। इस कांड का खुलासा करने के लिए एसएसपी किशोर कौशल ने एसआईटी का गठन किया है। टीम अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रह रही है
उल्लेखनीय है कि आईपीएस पीएस नटराजन पर यौन शोषण केस कर सुषमा बड़ाइक चर्चा में आयी थी। आइपीएस पीएस नटराजन का स्टिंग ऑपरेशन करने के बाद पीड़ित ने यौन शोषण का केस दर्ज कराया था। मामला सामने आने के बाद आईपीएस नटराजन को वर्ष 2012 में नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।