Joharlive Team
- चुनाव प्रचार के दौरान हेमंत ने पाकुड़ में कहा था की गेरुआ पहन बहू बेटियों की लूटी जाती है इज्जत।
- लोअर चुटिया निवासी छात्रधारी महत्व ने किया एफ आई आर
रांची : चुनावी प्रचार के दौरान पाकुड़ में हेमंत सोरेन द्वारा गेरुआ पहनकर बहू बेटियों की इज्जत लूटने की बात तूल पकड़ती जा रही है। एक और जहां राज्य भर में हेमंत के इस बयान से लोग आहत हैं और विरोध कर रहे हैं, वहीं कई लोगों ने हेमंत पर एफआईआर भी किया है। लोअर चुटिया निवासी छतर धारी महतो ने भी रांची के चुटिया थाने में हेमंत सोरेन के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है। एफ आई आर में चक्रधारी महतो ने लिखा है कि गेरुआ हिंदू धर्म के पंडित पुरोहित महंत व राजनेताओं की वेशभूषा है। पूजा पद्धति व अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान गेरुआ वस्त्र धारण किया जाता है। हिंदू धर्म के लोगों का गेरुआ वस्त्र के प्रति सम्मान है। ऐसे में हेमंत सोरेन ने गेरुआ वस्त्र वालों को बलात्कारी बताकर पूरे हिंदू समाज को आहत किया है। छतरधारी महतो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं।
छतरधारी महतो ने लिखा है इस तरह के बयान से हेमंत सोरेन राज्य भर में धार्मिक उन्माद फैलाने का काम कर रहे हैं। वे व्यक्तिगत तौर पर भी उनकी बातों से आहत हैं उन्होंने मांग की है हेमंत सोरेन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। पूरे प्रकरण में हेमंत स्वयं को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर जोरदार विरोध –
हेमंत सोरेन के बयान का विरोध सोशल मीडिया पर जोधपुर से किया जा रहा है। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोग भी हेमंत के बयान की निंदा कर रहे हैं। फेसबुक, व्हाट्सएप, टि्वटर जैसे प्लेटफार्म पर लोगों का कहना है कि हेमंत राजनीति को धार्मिक रंग देने का काम कर रहे हैं। छात्र नेताओं ने भी निबंध के बयान की निंदा की है।
क्या कहा था हेमंत ने –
हेमंत सोरेन के जिस बयान को लेकर सोशल मीडिया सहित अन्य जगहों पर घमासान मचा है, उसने हेमंत सोरेन ने कहा था कि यहां गेरुआ पहनकर बहू बेटियों की इज्जत लूट ली जाती है। उत्तर प्रदेश में जो कुछ हुआ है उसे सब ने देखा है। इज्जत लूटने वाला अस्पताल में आराम फरमा रहे हैं, तो अस्मत गंवाने वाली बेटी को जेल में डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि गो तस्करी के नाम पर मॉब लिंचिंग की जाती है। भाजपा सरकार को यह नहीं दिखता कि भूख के कारण इंसान ट्रेन के सामने कुद जाता है।