Joharlive Team
गिरिडीह। अवैध कोयला खंता के 9 संचालक के विरूद्ध मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। यह प्राथमिकी सीसीएल गिरिडीह के सहायक सुरक्षा निरीक्षक ओमप्रकाश दास के लिखित शिकायत पर दर्ज की गई। मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने छापामारी व प्राथमिकी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बुधवार को सात बजे सूचना मिली थी कि ओपन कास्ट कोलियरी के पीछे सती घाट में अवैध कोयला कारोबारियों द्वारा कोयले का अवैध उत्खनन कर उसे बाहर भेजने की तैयारी कर रहे हैं। इसी सूचना पर मुफस्सिल थाना के सअनि शहजाद आलम एवं सीसीएल सुरक्षा विभाग के सहायक सुरक्षा निरीक्षक की अगुवाई में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान सभी कोयला कारोबारी जंगल की ओर भागने में सफल रहे। इस दौरान जमीन में छोटे-छोटे ढेर में रखा करीब 55 टन कोयला जब्त किया गया तथा झाड़ियों में छुपाकर रखा गया था। घटना स्थ्ल से बिना नंबर की दो बाईक बरामद किया गया।