रांची। भाजपा द्वारा आहूत (हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ) कार्यक्रम सचिवालय घेराव के दौरान उग्र भीड़ द्वारा पथराव, बैरिकेटिंग उखाड़ने और बोतल फेंकने मामले में रांची पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। उपेंद्र कुमार (कार्यपालक दंडाधिकारी, सदर) के बयान पर धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है। इसमें कुल 41 नेताओं को चिह्नित किया गया है। सभी के खिलाफ धारा 147, 148, 188, 353, 332, 109, 427 आईपीसी के तहत मामला दर्ज हुआ है।
- इन-इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई है प्राथमिकी
रघुवर दास( पूर्व मुख्यमंत्री ), संजय सेठ( सांसद ), सुनील कुमार सिंह( सांसद, चतरा ), समीर उरांव ( सांसद ), अर्जुन मुंडा ( सांसद ), निशिकांत दूबे ( सांसद ), अमित मंडल( विधायक ), बाबूलाल मरांडी ( विधायक ), विरंची नारायण सिंह ( विधायक ), श्यामनंदन ओझा ( महामंत्री, पांकी ), आरती कुजूर, प्रदीप मुखर्जी, शत्रुघन सिंह, अनिता सोरेन, मुनचुन राय, उमेश यादव, रमेश सिंह, वीरेंद्र यादव, ललित ओझा, केके गुप्ता, कुलवंत सिंह, अशोक कुमार, रमेश नाथ तिवारी, संजीव कुमार सिंह, ब्रजकांत केसरी, गुजन यादव, अमित कुमार, विकास कुमार पांडेय, दिलीप कुमार सिंह, कुमकुम देवी, कामेश्वर सिंह, अमित भैया उर्फ अमित कुमार, कमलेश राम, नीलम चौधरी, साधु मांझी, विमल मरांडी, आनंद यादव, त्रिलोचन कुमार पासवान, संजू पांडेय, अमर नाथ कुमार सिंह और दीपक बड़ाईक पर भी मामला दर्ज किया गया है।