रमना: बगैर अनुमति रामनवमी जुलूस निकालने के आरोप में विधायक भानु प्रताप शाही सहित 21 नामजद लोगों के विरुद्ध रमना थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। उक्त करवाई प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की ओर से दिए गए आवेदन के आलोक में की गई है। आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की शाम लगभग सात बजे विधायक भानु प्रताप शाही के नेतृत्व में बिना अनुमति के लाठी – तलवार के साथ रामनवमी जुलूस निकाली जा रही है। बिना अनुमति निकाली जा रही है। जुलूस को थाना प्रभारी की ओर से रोकने का प्रयास किया गया।
इसके बावजूद रामनवमी पूजा कमेटी की ओर से जबरदस्ती जुलूस निकाला गया। जो सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश एवं कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन है। उक्त आवेदन के आलोक में करवाई करते हुए रमना पुलिस ने विधायक भानु प्रताप शाही, विधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलजीत सोनी एवं रामनवमी पूजा समिति के सदस्य रोहित कुमार सोनी, प्रियांशु कुमार ठाकुर, सुमित सिंह एवं शशि कुमार सहित 21 लोगो के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।
भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही के नेतृत्व में सोमवार की देर शाम रामनवमी का भव्य शोभा यात्रा निकाला गया। शोभा यात्रा शहीद भगत सिंह चौक से मुख्य सड़क होते हुए श्री सीताराम मानस मंदिर से पुनः भगत सिंह चौक वापस आकर समाप्त हुई। इस दौरान रामनवमी पूजा समिति के रामभक्तों ने परम्परा के अनुसार जय श्री राम, जय हनुमान के जयघोष किया गया। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।
इस शोभायात्रा में विधायक भानु प्रताप शाही पूरे डेढ़ घन्टे तक जुलूस में शामिल मिल रहें। जानकारी के अनुसार इसके पूर्व में डीजे के साथ जुलूस पर पुलिस प्रशासन के द्वारा रोक लगाए जाने के बाद पूजा समिति के सदस्यों में रोष था। इसी क्रम में विधायक भानु प्रताप शाही रांची से अपने आवास लौट रहे थे। जिसके दौरान सूर्या क्लब के सदस्यों ने विधायक से पुलिस प्रशासन के द्वारा झंडा नही उठाने देने की पीड़ा सुनाया। जिसके बाद विधायक भानु प्रताप शाही ने क्लब के सदस्यों के साथ शोभा यात्रा (जुलूस) में डेढ़ घन्टे से अधिक समय तक शामिल रहे।