Ranchi : BJP नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में 27 मार्च को रांची बंद के दौरान सरकारी कार्यों में बाधा डालने और पुलिस के साथ झगड़ा करने के आरोप में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सहित आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में रांची के पंडरा ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार की लिखित शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. आरोपियों पर सरकारी काम में रुकावट डालने और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया गया है.
बताते चले कि 26 मार्च को रांची के कांके चौक पर BJP नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में BJP ने अगले दिन रांची बंद का आह्वान किया था. इस बंद के दौरान BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजधानी के विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें कानून व्यवस्था को लेकर अपनी आवाज उठाई. BJP के नेता और केंद्रीय मंत्री संजय सेठ भी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन में शामिल हुए, लेकिन प्रदर्शन के दौरान सरकारी कार्यों में बाधा डालने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
पंडरा ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार की शिकायत पर नामजद आरोपियों में ललित ओझा, कुमुद झा, बैजू सोनी, सत्यनारायण सिंह, प्रदीप ओझा, धर्मेंद्र साहू और अशोक यादव सहित अन्य अज्ञात आरोपी शामिल हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Also Read : झारखंड में फिर अपराधी का ENCOUNTER, मुख्तार अंसारी का शूटर अनुज ढेर
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 30 March 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : नक्सलियों को गाड़ियां सप्लाई करता था कुख्यात धीरजa जालान, पुलिस ने 11 शातिर चोरों को दबोचा
Also Read : जामताड़ा में दावत-ए-इफ्तार का भव्य आयोजन, सैकड़ों रोजेदार हुए शामिल