संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर रहमान के खिलाफ बिजली चोरी का मामला सामने आया है. उनके खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और उनके घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. यह कार्रवाई जीरो मीटर रीडिंग पाए जाने के बाद की गई है, जिससे प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है.
कौन हैं सांसद जिया उर रहमान
मिली जानकारी के अनुसार, सांसद जिया उर रहमान जो बर्क जिला विद्युत समिति के अध्यक्ष भी हैं, पर आरोप है कि उनके घर में बिजली चोरी की जा रही थी. आरोप है कि उनके घर में लगे पुराने मीटरों में टेम्परिंग के संकेत मिले थे और जीरो मीटर रीडिंग पाई गई थी. इसके बाद, बिजली विभाग की टीम ने उनके घर में त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच की और नए स्मार्ट मीटर की रीडिंग ली.
सांसद के आवास में दो-दो बिजली मीटर
बिजली विभाग ने बताया कि सांसद के आवास में दो मीटर लगे थे, जिनमें से एक मीटर सांसद के नाम पर और दूसरा उनके दादा के नाम पर था. बाद में, सांसद के दादा के नाम वाला मीटर अपडेट नहीं किया गया. बिजली विभाग ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपों की पुष्टि होते ही कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए, सरकारी कामकाज में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज की गई है. विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सांसद के घर में बिजली के इस्तेमाल में गड़बड़ी की सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई.
Also Read: बिजली चोरी में फंसे सांसद, साल भर का बिल आया शून्य!