Joharlive Team
रांची। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 29 वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। चुटिया थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। बेहद जरूरी होने पर ही घर से निकलने का निर्देश दिया गया है। लेकिन चुटिया थाना स्थित एनटीपीसी के नजदीक विनायक भवन के पास श्राद्ध कर्म के कारण भीड़ जमी थी। इंदिरा गांधी चौक से स्टेशन रोड स्थित हनुमान रोड तक वाहनों की लाईन लगी थी छानबीन में पुलिस को पता चला कि विनय कुमार श्राद्ध कर्म के लिए जिला प्रशासन से पास नही लिया था। पुलिस ने विनय कुमार के खिलाफ चुटिया थाना में मामला दर्ज कर लिया है।
- बाइक में एक से ज्यादा और कार में दो से ज्यादा दिखने वालों का बन रहा रिकॉर्ड
शहर में काेरोना संक्रमण से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए जारी आदेश का भी पुलिस सख्ती से अनुपालन करवा रही है। बाइक में एक से ज्यादा और कार में दो से ज्यादा बैठने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। ऐसे वाहनों के नंबर रजिस्टर में दर्ज किए जा रहे हैं। बाद में मिलान कर बार-बार निकलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया।