बोकारो : जिले में बिना परमिट के अवैध रुप से चल रहे वाहनों पर कार्रवाई को लेकर विभिन्न चौक चौराहो पर विशेष रूप से सघन वाहन जांच अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर के द्वारा चलाया गया. इस दौरान एडीएम बिल्डिंग मोड़ पर जांच में बिना मानक के चलने वाले करीब 35 वाहनों को पकड़ कर, लगभग 80 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. डीटीओ ने बताया कि मुख्य सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. बिना मानक के वाहन चलाने वाले चालको को सबक सिखाया तथा उनपर आर्थिक जुर्माना लगाया गया है. साथ ही बिना परमिट के चलने वाले व्यावसायिक वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस तरह का जांच जिले में लगातार चलाया जाएगा।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें छोटे व बड़े वाहनो के सभी तरह के पेपर, हेलमेट, पॉल्यूशन, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस पेपर, व्यवसायिक वाहनों का परमिट एवं सीट बेल्ट की जांच की गई. विशेष जांच अभियान के तहत शुक्रवार को एडीएम बिल्डिंग मोड़ पर जुर्माना लगाया गया. उन्होंने आगे बताया कि कोई भी व्यवसायिक वाहन बिना परमिट का वाहन परिचालन किया जाता है तो वह मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करता है. इसके लिए वाहन मालिकों को परमिट लेना आवश्यक है. बिना परमिट वाहन चलाने पर जुर्माना का प्रावधान है. साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के तहत बिना परमिट वाहन चलाना गैरकानूनी भी है.
रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) के एक कर्मी…
जामताड़ा: इंडिया गठबंधन की अप्रत्याशित जीत तथा चौथी बार हेमंत सोरेन के सीएम बनने की…
जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस…
पुरी: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा…
रांची: राजधानी में अपराध खत्म करने के लिए रांची पुलिस संगठित अपराध करने वाले गिरोह…
खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्री बस…
This website uses cookies.