रांची : झारखंड सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी की खबरों का खंडन किया हैं. राज्य के वित्तमंत्री राधा कृष्ण किशोर ने साफ किया कि राज्य में ईंधन पर किसी भी प्रकार का सेस लगाने की कोई योजना नहीं हैं. उन्होंने बताया कि यह खबर गलत हैं और राज्य सरकार ऐसी किसी योजना पर विचार नहीं कर रही हैं.
मंत्री ने आगे कहा कि हवाई जहाज में उपयोग होने वाले ईंधन पर सेस लगाने की योजना केंद्र सरकार की हैं, जिसे राज्य सरकार कभी भी मंजूरी नहीं देगी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर राज्य सरकार को लगता हैं कि राज्य के आंतरिक संसाधनों को मजबूती देने के लिए कोई कदम उठाने की आवश्यकता हैं, तो इस पर विचार किया जा सकता हैं.
Also Read : ट्रांसजेंडर से प्यार करने वाले बेटे के कारण माता-पिता ने की आत्महत्या !