रांची : विधानसभा में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 1,28,900 करोड़ का बजट पेश किया. रामेश्वर उरांव ने बजट पेश करते कहा कि वित्तीय प्रबंधन मजबूत हुआ है. इससे पहले बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले उन्होंने सीएम चंपाई सोरेन से मिलकर बजट की प्रति सौंपी. कहा कि जिनकी आवाज कोई नहीं सुनता था, उन्हें सबल किया. सरकार आपके द्वार, सर्वजन पेंशन, अबुआ आवास, जयपाल सिंह मुंडा स्कॉलरशिप जैसी योजनाओं से विकास की राह पकड़ी है. कोरोना संकट को पीछे छोड़ दिया. वित्तीय वर्ष 2022-23 में 6.8 प्रतिशत रहा. राजकोषीय घाटा कम हुआ.
इसे भी पढ़ें: RBI एक्शन में, SBI सहित इन बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना