Joharlive Desk
नयी दिल्ली । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नरेंद्र मोदी सरकार को गरीबों की सरकार करार देते हुए गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि प्याज की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं।
श्रीमती सीतारमण ने सदन में ‘ कराधान (संशोधन) विधेयक 2019’ पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि यह सरकार कुलीन वर्ग की नहीं है बल्कि गरीबों और आम आदमी की सरकार है। उज्जवला, आयुष्मान, जनधन और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे कल्याणकारी कार्यक्रमों के केंद्र में आम आदमी ही है। इनका उद्देश्य आम आदमी का सशक्तिकरण करना है।
उन्होंने सरकार को ‘कुलीन’ कहने की आलोचना करते हुए कहा कि महंगाई नियंत्रण में हैं। पिछली सरकार में महंगाई का मुद्दा सामने आने पर गरीब लोगों को सीख दी जाती थी। उन्होंने इस संबंध में कांग्रेस शासन के दौरान तत्कालीन मंत्रियों के बयानों का उल्लेख किया।
श्रीमती सीतारमण ने कहा कि सरकार प्याज की पर्याप्त आपूर्ति का प्रयास कर रही है और झारखंड तथा बिहार राज्यों के लिए राजस्थान से प्याज भेजी जा रही है।