रांची। झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा। आज दूसरे दिन द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया। विधानसभा पटल पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने 8,533 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में रखा।दोपहर 12 बज कर 45 मिनट पर सदन की कार्रवाही दुबारा शुरू होने पर सत्ता पक्ष के विधायक बीजेपी सांसद के बयान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की मांग पर वेल तक पहुंच गये।
वहीं बीजेपी विधायक भी विरोध स्वरूप वेल तक पहुंचे। बीजेपी सांसद के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग को लेकर सत्ता पक्ष का वेल में प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा विपक्ष बातों को नही सुन रहा है। कल कार्यमंत्रणा में राज्यपाल से मिलने पर बात हुई थी। इस विषय पर पत्राचार भी की गई।नियोजन नीति के सम्बंध में मुलाकात होनी है। सरकार नियोजन नीति पर गंभीर है।तीसरी बार नियोजन नीति रद्द हो चुकी है ये कोई पहला मौका नहीं है। विपक्ष का आरोप गलत है। वहीं हो हंगामे के बीच दूसरे दिन की कार्यवाही बुधवार 21 दिसंबर के लिए 11 बजे तक सदन स्थगित कर दिया गया।