रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में सोमवार को राज्य सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने राज्य के विभिन्न जिलों से आये लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से जन-समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया। जन-सुनवाई कार्यक्रम में मंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी उपस्थित रहे। जनसुनवाई का कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस भवन में दिन के 11 बजे से दो बजे तक चला।
जन-सुनवाई कार्यक्रम में रांची सहित गढ़वा, रामग़ढ़, धनबाद, गुमला, लोहरदगा, बोकारो, गिरिडीह जिले के विभिन्न प्रखंडों से लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। जिसमें वृद्धा पेंशन, विधव पेंशन, राशन कार्ड, मुटेशन, बिजली, सड़क निर्माण, खरीदारी जमीन पर अवैध कब्जा जैसे समस्या शामिल था। प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि तमाम जन-सुनवाई कार्यक्रम में आये लोगों के आवेदन पर मंत्री ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अधीनस्थ विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने का काम किया और अविलंब समस्याओं के निष्पादन का निर्देश दिया।