धनबाद : धनबाद जिला के मंडल कारा में बीते रविवार की दोपहर करीब ढ़ाई बजे नीरज सिंह हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त जेल में बंद कुख्यात अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के चौबीस घंटे बीत जाने के बावजूद धनबाद पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस को अब तक घटना में इस्तेमाल हथियार नहीं मिल सका है. ना ही इसके बारे में कोई जानकारी मिल सकी है. पुलिस की पूछताछ में भी किसी कैदी ने हथियार के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया है. हत्या के बाद से धनबाद पुलिस जेल में सर्च अभियान चला रही है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
सीआईडी आईजी के नेतृत्व में टीम कर रही है जांच
सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज के नेतृत्व में टीम सुबह से जेल में पूरे मामले की जांच कर रही है. जेल के अंदर अब तक किन-किन लोगों से पूछताछ हुई है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सका है. फिलहाल धनबाद उपायुक्त, एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी समेत कई अधिकारी जेल के अंदर जांच कर रहे है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की पुलिस भी धनबाद पहुंची है यूपी पुलिस के टीम जेल के अंदर गई है.
इसे भी पढ़ें: गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड अपडेट : धनबाद मण्डल कारा पहुंची आईजी सीआईडी की टीम, करेगी जांच