पाकुड़: संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के लिए 22 जनवरी को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि निर्धारित है. इसके आलोक में जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्र के कार्यालय सूचना पट पर फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने पाकुड़ जिले के मतदाताओं व आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी मतदान केन्द्र अथवा https://ceojh.jharkhand.gov.in के वेबसाइट से यह जांच कर लें कि उनका अथवा अन्य परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में शुद्ध-शुद्ध दर्ज है या नहीं. यदि किसी व्यक्ति अथवा उनके परिवार के सदस्य का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं हो तो मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए प्रपत्र 6 में आवेदन करवाना सुनिश्चित करेंगे.

वहीं लोकतंत्र के प्रति अपने कर्त्तव्य के निर्वहन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया में 22 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से 12 बजे तक #lamReady To Vote  हैसटैग के साथ अभियान चलाकर मतदाता को जागरूक करने के लिए सभी की भागीदारी अपेक्षित की गई है. उपायुक्त ने मीडिया बंधु, समाज सेवी, अधिकारी, कर्मी व सभी आम नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा है कि अपने आधिकारिक और व्यक्तिगत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी मतदाता सूची में नाम के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट करें. ताकि लोग मतदान के प्रति जागरूक होकर अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके.

Share.
Exit mobile version