नई दिल्ली : यूपीएससी मेन्स 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. साल 2023 की परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है. वहीं दूसरे नंबर अनिमेष प्रधान और तीसरे पर डोनुरु अनन्या रेड्डी रहीं. चौथे स्थान पर पीके सिद्धार्थ रामकुमार हैं जबकि पांचवें स्थान पर रुहानी हैं.
इस वर्ष, दो लाख से अधिक उम्मीदवारों ने साक्षात्कार दिया था. आयोग द्वारा विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए 1016 उम्मीदवारों (664 पुरुष और 352 महिलाएं) की सिफारिश की गई है. अंतिम रूप से योग्य उम्मीदवारों में शीर्ष पांच में तीन पुरुष और दो महिला उम्मीदवार शामिल हैं.
नोट : नीचे दिए गए पीडीएफ लिंक से पूरी लिस्ट देख सकते हैं
यूपीएससी सीएसई अंतिम परिणाम 2024 कैसे डाउनलोड करें?
- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://upsc.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर फ्लैश हो रहे ‘यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट 2024’ वाले लिंक पर क्लिक करें
- यह आपको एक पीडीएफ पर रीडायरेक्ट करेगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर-वार परिणाम होंगे
- अपना नाम खोजें और परिणाम को भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें.
इसे भी पढ़ें: ATS की बड़ी कार्रवाई, अमन श्रीवास्तव गिरोह का सदस्य नीरज गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें: रामनवमी को लेकर प्रशासन सतर्क, मॉक ड्रिल का आयोजन
इसे भी पढ़ें: आईएमडी ने जारी किया अलर्ट, तीन से चार दिनों में झुलसाएगी गर्मी, ऐसे करें बचाव
इसे भी पढ़ें: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट, डायमंड हार्बर से अभिजीत दास बॉबी को टिकट