मुंबई : वरिष्ठ फिल्म निर्माता राजकुमार कोहली का दिल का दौरा पड़ने से आज सुबह निधन को गया. 93 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा. वह एक्टर और ‘बिग बॉस’ फेम अरमान कोहली के पिता थे. अरमान के करीबी दोस्त विजय ग्रोवर ने इस खबर की पुष्टि की और बताया कि राज कुमार का अंतिम संस्कार आज शाम को किया जाएगा.
Veteran film director Raj Kumar Kohli passed away in Mumbai today. He was 93 years old.
— ANI (@ANI) November 24, 2023
बताया जा रहा है कि राज कुमार शुक्रवार सुबह नहाने के लिए बाथरूम गए थे, लेकिन जब वह काफी देर तक बार नहीं आए तो उनके बेटे अरमान दरवाजा तोड़कर अंदर गए. जहां उनके पिता बेसुध पड़े मिले. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
राज कुमार ने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. उन्होंने साल 1966 में आई ‘दुल्ला भट्टी’, साल 1970 में आई ‘लुटेरा’, ‘नागिन’, ‘जानी दुश्मन’, ‘बदले की आग’, ‘नौकर बीवी का’ और ‘राज तिलक’ जैसी फिल्में बनाई हैं. अरमान कोहली, राज कुमार कोहली के बेटे हैं. राज कुमार ने न केवल बाहरी एक्टर्स बल्कि अपने बेटे को भी फिल्मों में काम करने का मौका दिया था. अरमान का करियर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू हुआ था. उन्होंने अपने पिता की दो फिल्में ‘बदले की आग’ और ‘राज तिलक’ में काम किया था. इसके बाद साल 1992 में अरमान ने बतौर लीड एक्टर फिल्म ‘विरोधी’ में काम किया.
इसे भी पढ़ें: सीबीआई की टीम पहुंची साहिबगंज, अवैध खनन मामले की करेगी जांच