नई दिल्ली : शुक्रवार को फिल्म ‘हनुमान’ थिएटर्स में रिलीज कर दी गई है. पहले ही दिन से फिल्म को लेकर दर्शकों के पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. एक्शन, एडवेंचर से भरपूर ‘हनुमान’ के वीएफएक्स की भी जम के तारीफ हो रही है. फिल्म ‘हनुमान’ देखने बैठे दर्शकों को फिल्म इतनी पसंद आई कि थिएटर्स ‘जय श्री राम’ के जयकारे से गूंज उठे. बता दें कि फिल्म ‘हनुमान’ साउथ की फिल्म है जो हिन्दी में भी डब की गई है, इस फिल्म को पूरे उत्तर भारत में हिन्दी में रिलीज़ की गई है.
फिल्म ‘हनुमान’ को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो ओपनिंग डे पर फिल्म की स्क्रीनिंग के है. वीडियो में फिल्म खत्म होने के साथ ही दर्शक जय श्री राम चिल्लाते हुए दिख रहे हैं. थिएटर्स से वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, ‘हनुमान’ को सुपर रिस्पॉन्स मिला, थिएटर्स में जय श्री राम की सुनामी आ गई.”
‘Jai Shree Ram’ tsunami in theaters as #Hanuman gets super response.
Director Prasanth Varma refused to call his movie a mythology & said that it is Bharat’s itihasa (History)
Every ticket purchased gives Rs 5 to Shri Ram Mandirpic.twitter.com/dWAHYRiE0k
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 12, 2024
‘हनुमान’ के पोस्ट में आगे बताया गया, “डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने अपनी फिल्म को पौराणिक बताने से मना कर दिया और कहा कि ये भारत का इतिहास है. हर खरीदे गए टिकट का पांच रुपया राम मंदिर को दिया गया है.”
बता दें कि फिल्म ‘हनुमान’ फिल्म में लीड रोल तेजा सच्चा ने निभाया है. उनके अलावा फिल्म में वारालक्ष्मी सरतकुमार, विनय राय और अमृता अय्यर अहम किरदारों में है. फिल्म का डायरेक्शन प्रशांत राय ने किया है. ‘हनुमान’, आरकेडी स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जबकि प्राइमशो एंटरटेनमेंट फिल्म के प्रोड्यूसर है. वेंकट कुमार जेट्टी लाइन प्रोड्यूसर हैं और कुशल रेड्डी एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं.