धनबाद : फाइलेरिया मुक्ति को लेकर 10 फरवरी से 25 फरवरी तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए जिले को स्वास्थ्य विभाग ने फैसला लिया है. जिसे लेकर कुल 26,56, 003 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है. 10 फरवरी को 24000 केंद्रो पर दवाई खिलाई जाएगी और उसके बाद 11 फरवरी से प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर यह दवाई खिलाई जाएगी, ताकि लोगों को फाइलेरिया से मुक्ति मिल सके.
यह दवा सहिया आंगनबाड़ी सेविका और विभिन्न स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा खिलायी जाएगी. गंभीर बीमारी से ग्रसित और गर्भवती महिलाओं को यह दवा नहीं दी जाएगी. धनबाद जिले के कल 1154 गांव में 2220 बूथ पर 446 दवा प्रशंसकों द्वारा 331 परीक्षकों के देखरेख में लक्षित लोगों को 2652 960 दवा खिलाई जाएगी.
फाइलेरिया उन्मूलन लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कम से कम 85% लक्षित आबादी द्वारा दवा सेवन अनिवार्य है, आकस्मिकता की स्थिति में दवा का प्रतिकूल प्रभाव के प्रबंधन हेतु जिला स्तरीय तारीख एवं प्रखंड स्तरीय त्वरित कार्यदल का गठन चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में की गई है. डीआईसी एवं एल्बेंडाजोल सुरक्षित दवा है फिर भी एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को यह दवा नहीं दी जाएगी. साथ ही खाली पेट दवा का सेवन नहीं किया जाना है.
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में सरकार ने हुक्का पर लगाया प्रतिबंध
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.…
पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…
पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
This website uses cookies.