रांची: झारखंड में आज से फाइलेरिया मुक्त अभियान की शुरुआत हो रही है. इसके तहत स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री प्रताप राव जाधव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अभियान की तैयारियों की जानकारी दी. डीसी ऑफिस स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस बैठक में मंत्री गुप्ता ने एमडीए प्लान 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि तय समय से इस बीमारी को खत्म करने का हमारा लक्ष्य है. साथ ही बताया कि इस अभियान के तहत झारखंड के 9 जिलों चतरा, दुमका, गोड्डा, हजारीबाग, जामताड़ा, लातेहार, पलामू, सरायकेला और पश्चिम सिंघभूम में फाइलेरिया के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी. इस अभियान के दौरान कुल 1 करोड़ 41 लाख 37 हजार 228 लोगों की आबादी को लक्षित किया गया है. जिसमें से 1 करोड़ 24 लाख 40 हजार 760 लोगों को दवा देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
1,777 केंद्र बनाए गए
उन्होंने बताया कि अभियान के लिए 1,777 केंद्र बनाए गए हैं और 14,095 गांवों को चिन्हित कर प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से 3 करोड़ 11 लाख दवाइयों का वितरण किया जाएगा. बन्ना गुप्ता ने कहा कि फाइलेरिया आमतौर पर गरीब वर्ग के लोगों में अधिक पाया जाता है. उन्होंने प्रभावित जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना को तेजी से पूरा करने की अपील की और बरसात के मौसम के मद्देनजर मच्छरदानी का वितरण शीघ्रता से कराने की मांग की. इस मौके पर एसीएमओ जोगेश्वर प्रसाद और जिला फाइलेरिया अधिकारी ए मित्रा भी उपस्थित थे.