देवघर: मोहनपुर प्रखंड के घुटिया बड़ा असहना और सिमरजोर गांवों में संभावित फाइलेरिया रोगियों की जांच के लिए 18 से 21 अक्टूबर तक तीन दिनों तक रात्रि रक्तपट संग्रह किया जाएगा. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में जागरूकता कार्यक्रम चलाया, ताकि रात्रि रक्तपट संग्रह में अधिक से अधिक लोगों का ब्लड सैंपल लिया जा सके. एमटीएस अखिलेश तिवारी ने बताया कि रात में फाइलेरिया के जीवाणु रक्त में अधिक सक्रिय रहते हैं, इसलिए ग्रामीणों का रात में ब्लड सैंपल लिया जाएगा फाइलेरिया जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को बीमारी के लक्षण, उपचार और इसके रोकथाम की जानकारी दी गई. जांच में जो व्यक्ति फाइलेरिया से ग्रसित पाए जाएंगे, उन्हें आवश्यकतानुसार फाइलेरिया रोधी दवा दी जाएगी. बता दें कि यह बीमारी मच्छर के काटने के कारण होती है और किसी भी उम्र के व्यक्ति को यह हो सकती है. स्वास्थ्य विभाग की टीम में एमपीडब्ल्यू प्रकाश कुमार मंडल, सीएचओ दिव्या भारती, एमपीडब्ल्यू जनार्दन कुमार, गोपाल मंडल और दीपक कुमार शामिल हैं.