Jamtara (Rajeev Jha) : जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के न्यूटन निवासी पत्रकार देवेश कुमार के साथ उनके पड़ोसी रामकुमार पंडित और उसके परिवार वालों ने घर में घुसकर मारपीट की हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार सुबह लगभग 11 बजे घटी जब पत्रकार देवेश कुमार ने रामकुमार पंडित द्वारा रास्ते पर लगाए गए 163 धारा के उल्लंघन के खिलाफ विरोध किया।
देवेश कुमार ने आरोप लगाया कि रामकुमार पंडित और उसके परिवार ने लाठी और डंडे से उनके परिवार के सदस्यों पर हमला किया, देवेश कुमार बताया की उनके पिता, पत्नी, 5 साल के छोटे बच्चे और भाई को पीटा गया है। यह पहली बार नहीं है जब रामकुमार पंडित और उसके परिवार ने देवेश कुमार के साथ मारपीट की है। इससे पहले भी दोनों परिवारों के बीच विवाद हो चुका है, और देवेश कुमार ने इस संबंध में थाने में दो बार आवेदन भी दिया था, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
घटना के बाद, देवेश कुमार ने इस मामले में न्याय की गुहार लगाई और कई बार जामताड़ा एसपी से मुलाकात करने की भी कोशिश की, लेकिन उन्हें एसपी से मुलाकात का अवसर नहीं मिल सका। देवेश कुमार ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन इस मामले में पूरी तरह से निष्क्रिय है और कार्रवाई से बच रही है। इसके बावजूद, देवेश कुमार ने न्याय की उम्मीद बनाए रखते हुए इस मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस घटना ने जामताड़ा जिले के पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय लोग इसे गंभीरता से ले रहे हैं। पत्रकार देवेश कुमार का आरोप है कि पुलिस प्रशासन का यह रवैया अन्याय को बढ़ावा दे रहा है और आम नागरिकों को सुरक्षा का अहसास नहीं हो पा रहा है।
Also Read: आज झारखंड के इन जिलों में मिलेगा सबसे सस्ता सिलेंडर
Also Read: मानवता की मिसाल, मुक्ति संस्था ने किया 34 अज्ञात श’वों का अंतिम संस्कार
Also Read: चतरा SP ने थानेदार और SI को किया निलंबित, जानें मामला
Also Read: खलिहान में मिली सिर कटी ला’श, इलाके में हड़कंप
Also Read: नया साल मनाने दोस्तों संग घर से निकला था युवक, इस हालत में मिली बॉडी
Also Read: भारत ने शुरू की दो नई Visa श्रेणियां, छात्रों को मिलेगी मदद…जानें कैसे