जमशेदपुर : पुलिस की छवि धूमिल करते हुए आम जनता से अभद्रता बर्दास्त नहीं किया जाएगा. मामला जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र का है. एसएसपी, जमशेदपुर किशोर कौशल ने जिले में पदस्थापित एसआई विकास कुमार समेत तीन जवानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड किया है. वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने जांच में मामले की  पुष्टि होते ही यह एक्शन लिया है. सस्पेंड हुए लोगों में एसआई विकास कुमार, आरक्षी काशमीर मुखी और आरक्षी अनिल कुमार महतो शामिल हैं. तीनों पर डयूटी के दौरान बुलेट चालक से मारपीट करने और बाइक की चाबी जबरन लेने का आरोप था.

क्या है मामला

जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत पार्वती घाट के समीप मो. जहीरुद्दीन के पुत्र मो. जैद किसी काम से जा रहे थे. इसी क्रम में चेकिंग पार्टी द्वारा रोका गया और कागजात जांच के नाम पर अभद्रता की गई. यह सब वाक्या सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रहा था. इस दौरान डयूटी पर तैनात दारोगा विकास कुमार ने गाड़ी की चाबी लेते हुए मारपीट भी कर दी. जिसके बाद पीड़ित के पिता ने मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी और दूसरी तरफ वीडियो वायरल होने लगा. फिर एसएसपी किशोर कौशल ने पूरे मामले की जांच कराई तो सत्य पाया गया. इसके बाद एसएसपी के आदेश पर एसआई समेत तीनों जवानों को सस्पेंड कर दिया गया.

Share.
Exit mobile version