पाकुड़ : पाकुड़ मे रेलवे यार्ड में काम करने के दौरान रेल कर्मचारी आपस में भिड़ गये. कर्मियो के बीच खूब मारपीट हुई. जानकारी के मुताबिक यार्ड में रैक को आगे-पीछे करने के दौरान रेड सिग्नल को टच करने को लेकर कैरेज एंड वेगन के कर्मी एवं लोको पायलट, गार्ड के साथ पहले बहस हुई और फिर बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट होने लगी. मामले को लेकर लोको पायलट सहित अन्य कर्मियों ने जीआरपी थाने में लिखित शिकायत की है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से भी लोको पायलट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.
लोको पायलट ने बताया कि रैक को रेडी करने के लिए मारसलिंग टू में रेडी करने के लिए पेपर दिया गया और इस दौरान गार्ड की मदद से गाड़ी को आगे-पीछे किया गया, जबकि इससे पहले हॉर्न दिया गया था, लेकिन गाड़ी को रोकते ही 10 से 15 कैरेज एंड वेगन के कर्मी लोहे की रॉड लेकर आए और हमला कर दिया.
वहीं लगाए कैरेज एंड वेगन के कर्मी ने बताया कि लोको पायलट की लापरवाही के कारण काम में लगे चार कर्मी बाल-बाल बच गए. जब लोको को बताया गया कि इस तरह की लापरवाही नहीं करनी है तो वे उन्होंने बदसलूकी और मारपीट की.