धनबाद: भुरूंगिया में पुरानी रंजिश में दो गुटों में मारपीट और पत्थरबाजी हुई. इस वारदात में गोली चलने की भी जानकारी सामने आ रही है. महुदा सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. जिला से भी अतिरिक्त पुलिस बल मंगाई गयी है. इस झड़प में दोनों ओर से कई लोगों के घायल होने की सूचना है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. धनबाद में फायरिंग और मारपीट की घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.