रांची। लालपुर थाना क्षेत्र के रांची विश्वविद्यालय के सेंट्रल लाइब्रेरी में छात्रों के बीच मारपीट में इकोनामिक्स डिपार्टमेंट का एक छात्र आयुष जख्मी हो गया। घटना शुक्रवार दोपहर की है। इस घटना में छात्र का सिर फट गया और अंगुली कट गई है। कुछ समय के लिए सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इसके बाद बुद्धिजीवी लोगों ने मामले को शांत कराते हुए घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल ले गए।
क्या है मामला
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आयुष को पहले 10 लड़कों ने घेर लिया था।फिर उसे बेल्ट से मारने लगे। मार खाने के बाद जब आयुष बेदम हो गया तो उस पर लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में आयुष का सिर भी फट गया। मारपीट के क्रम में ही आयुष खुद को किसी तरह से बचाते हुए सेंट्रल लाइब्रेरी की ओर भागा। फिर वो दौड़ते हुए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी कैंपस में आया। जिससे उसकी जान बच पाई। कैंपस में पहले से मौजूद यूनिवर्सिटी के कर्मचारी और छात्रों ने उसकी जान बचाई और प्राथमिक उपचार कराया। प्राथमिक उपचार के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आयुष को घर भेज दिया।
यूनिवर्सिटी परिसर में अनाधिकार प्रवेश वंचित
डा. तपन कुमार शांडिल्य, कुलपति, डीएसपीएमयू रांची ने कहा कि अचानक हुई इस घटना के बाद सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से डीएसपीएमयू में कमेटी का गठन किया गया है। वैसे छात्र छात्राओं पर कमेटी के सदस्य कार्रवाई करेंगे जिनके पास आइकार्ड और ड्रेस नहीं होगा। यूनिवर्सिटी परिसर में अनाधिकार के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है। यह आदेश लागू हो चुका है। आदेश की उल्लंघना करने वालों पर यूनिवर्सिटी प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।